उत्तरकाशी हाईवे में भवन के पास स्कूटी में आग लग गयी जिससे महिला की जलकर मौत हो गयी है। यहां घटना सोमवार 11 बजे के आसपास की है। घटनास्थल मे मौजूद लोगों ने बताया की युवती ने भवन बाजार में पेट्रोल और माचिस ली खुद पर आग लगा ली।
इसके बाद वह 1 किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे रुक गई और उसने खुद पर और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवती देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी ।
मामले की पुलिस जांच कर रही है और इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों द्वारा कई कयास लगाए जा रहे हैं।