देश के सामने पहली बार उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का वीडियो और फोटो सामने आया है। टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहली बार 10 दिन बाद वीडियो सामने आया है। बीते दिन जो सफलता टनल में रेस्क्यू के काम में लगी एजेंसियों को लगी थी।
उसी पाइप के माध्यम से देर रात गोप्रो कैमरा डालकर अंदर की तस्वीरें ली गई हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 41 मजदूर सुरक्षित हैं और सही हालत में हैं। इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद थोड़ी राहत सभी ने ली है। वीडियो में देखा जा सकता है।
सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू में जुड़े कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि हम सुरंग के अंदर फंसे लोगों को खाना, मोबाइल और चार्जर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। हम अंदर वाईफाई कनेक्शन लगाने की भी कोशिश करेंगे। डीआरडीओ के रोबोट भी काम कर रहे हैं।