उत्तराखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे। बादलों के साथ ही हल्की ठंडी हवाओं से ठंड में इजाफा हो गया। कई शहरों में तापमान में कमी दर्ज की गई।
दो दिन के भीतर तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।
ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव या हीटर का उपयोग करने लगे हैं।
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।