सरोवर नगरी की खूबसूरती बॉलीवुड को अपनी ओर खींचने लगी है। अभिनेता अभय देओल बन-टिक्की फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बन-टिक्की की शूटिंग नैनीताल में जारी है।
अभय ने मॉल रोड,मल्लीताल रिक्शा स्टैंड व पंत पार्क में झील किनारे कई सीन की शूटिंग की जा रही है। इस दौरान फैंस की भीड़ भी उमड़ी हुई है।
अगले 22 दिनों तक शहर व समीपवर्ती क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग होगी। नैनीताल में अभय देओल व नुसरत भरूचा की शूटिंग होनी है। ज्यादातर शूटिंग शहर के स्कूलों में की जाएगी। स्थानीय कलाकार चारु तिवारी सहित अन्य को भी इस फिल्म में अभिनय का मौका मिलेगा।