तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कमल खिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभार जताते हुए तीनों राज्यों के पार्टी पदाधिकारी व मतदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
यह ऐतिहासिक जीत मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं!”