गाजियाबाद में एक हैरान करने वाले गैंगरेप की घटना का खुलासा हुआ है। ट्रॉनिका सिटी थाना एरिया में हुए गैंगरेप का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। जुनैद और इमरान को मुठभेड़ में रविवार रात ही पकड़ लिया गया था, बाकी 3 अन्य साथियों को बाद में दबोचा।
आरोपी ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके के खानपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों ने 30 नवंबर को गांव के बाहर झाड़ियों के पास दो युवती और एक युवक को खड़ा देखा। वहीं आरोपी चांद ने दूसरी युवती का नाम पूछा। एक धर्म होने के कारण उससे कहा कि इसे कोई कुछ नहीं करेगा।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी चांद ने ही युवती का नाम पूछा और एक ही धर्म के होने के कारण उसे कुछ नहीं होने का आश्वासन दिया था।जुनैद,चांद और इमरान ने पीड़िता और उसकी सहेली और युवक को बंधक बना लिया। युवती से बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपी ने अपने दो अन्य दोस्त गोलू और सुल्तान को बुला लिया।