मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
उनके निधन पर राज्य सरकार द्वारा या फैसला लिया गया है हरिद्वार जनपद के अंदर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, ऐसे में हरिद्वार जनपद के अंदर राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे और उनका अंतिम संस्कार पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा
राज्य में कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां जाकर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम न किया हो। उनके इसी अतुलनीय योगदान के कारण ही उन्हें गांववासी के उपनाम से जाना गया। लिहाजा भाजपा परिवार बेहद दुखी मन से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता है।