निर्दलीय एवं यूकेडी समर्थित प्रत्याशी राजपुर वार्ड 4 से श्रीमती रेनू एवं समर्थकों ने आने वाली 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर यूकेडी महानगर उपाध्यक्ष राम कुमार शंखधर के राजपुर स्थित आवास पर बैठकर मन्त्रणा की गई,जिसमें वार्ड उम्मीदवार श्रीमती रेनू ने शासन एवं प्रशासन के साथ राज्य चुनाव आयोग से शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की अपील की,यूकेडी उपाध्यक्ष शंखधर ने शहर में चल रहे निकाय चुनाव के दृष्टिगत चुनाव अधिकारियों एवं आयोग की गठित टीमों से जनता को दिए जा रहे लाभ एवं प्रलोभन पर पूर्ण विराम लगाने हेतु तत्परता से अपनी जिम्मेदारी अदा करने की अपील की है ताकि चुनाव में उतरे निर्दलीय एवं विपक्ष के प्रत्याशियों को धन बल एवं अन्य प्रलोभन से जूझना न पड़े…