ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. ऋषिकेश को योगा कैपिटल के नाम से जाना जाता है. यहां की सुंदरता से आकर्षित होकर लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं. पर्यटक यहां के मंदिरों और घाटों को भी काफ़ी पसंद करते हैं. इन्हीं में से एक ऐसा भी खूबसूरत घाट है, जिसे सभी गोवा बीच के नाम से जानते हैं. यह पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यहां हमेशा ही भीड़ रहती है.
गर्मियों के मौसम में बीच किनारे बैठना, लहरों को देखना, पानी में खेलना किसे नहीं पसंद है.बीच का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले गोवा का ख्याल आता है, पर ऋषिकेश में भी एक काफी प्रसिद्ध घाट हैं, जिसे गोवा बीच के नाम से जाना जाता है. यह बीच गोवा सा प्रतीत होता है. यह ऋषिकेश के राम झूला के पास स्थित है. रेत किनारे इस तट पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ रहती है. सालों पहले विदेश से आने वाले लोगों के लिए यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हुआ करता था. उस समय कम ही लोग इस जगह पर आया करते थे. पर अब सभी की जुबान पर यह नाम रहता है. यह जगह अब एक काफी सुंदर पिकनिक स्पॉट बन गई है. स्थानीय लोग और पर्यटक यहां धूप का आनंद लेते हुए, पानी में खेलते हुए और तस्वीरें लेते हुए नजर आते हैं.
गोवा से कम नहीं ऋषिकेश का यह बीच
गोवा बीच घूमने आईं रिया रावत जो की काफी समय से पढ़ाई के चलते देहरादून में रह रही हैं, बताती हैं कि उन्हें यहां आकर बिल्कुल गोवा सा महसूस हो रहा है. यहां का वातावरण काफी मनमोहक है और यह पिकनिक स्पॉट सा प्रतीत होता है. साथ ही साथ यहां का नज़ारा इस बीच में चार चांद लगा देता है. वहीं मुजफ्फरनगर से पहली बार ऋषिकेश घूमने आए मोनू बताते हैं कि वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे. उन्होंने इतना सुंदर नजारा आज तक नहीं देखा. साथ ही गोवा बीच ने उनके ऋषिकेश ट्रिप को और भी ज्यादा खास बना दिया है. यहां पहाड़ों की ठंडी हवाएं और सुंदर वादियां मन को मोह लेती हैं और यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं. अगर आप भी ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं, तो एक बार गोवा बीच का दीदार जरूर करें.
.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 14:52 IST